योग अनुदेशक संगठन के शिष्ट मण्डल ने सोमवार को आयुष निदेशक से मिलकर अपनी मांग रखी योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट ने कहा कि विगत दिनो प्रदेश में स्थापित आयुष हैल्थ एवं वैलनेस केन्द्रों मे योग अनुदेशकों की नियुक्ति निकाली गयी थी जिसकी शैक्षिक योग्यता में आंशिक संसोधन कर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक डिप्लोमा को भी सम्मिलित किया गया था अब जबकि योग एंव प्राकृतिक चिकित्सा सहायक पद पर नियुक्ति निकाले जाने की चर्चा है तो इस पद के लिए शैक्षिक योग्यता में एम.ए.योग एवं पी. जी. डिप्लोमा योग को सम्मिलित किया जाए ऐसा ना किये जाने की दशा में संगठन न्यायालय की शरण में जाने के लिए विवश होगा.
मांगपत्र देने वालों मे योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट, अनिल प्रसाद रतूड़ी, भास्करानन्द मिश्रा, वंदना बिष्ट, गौरव द्विवेदी तथा 150 की संख्या प्रदेश के अलग अलग जनपदों से आये योग अनुदेशक थे