उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड ड्राफ्ट तैयार करने वाली एक्सपर्ट कमेटी शुक्रवार की दोपहर देहरादून में प्रेस कॉफ्रेंस कर सकती है दरअसल, बीते विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड का वादा अपने संकल्प पत्र के जरिए किया था. इस वादे के अनुसार सीएम पुष्कर सिंह धामी की सरकार बनने के बाद इसके लिए एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया गया. अब सूत्रों की मानें तो एक्सपर्ट कमेटी ने यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है.