महंगाई से परेशान लोगों को अब रोडवेज ने बड़ा झटका दिया है। उत्तराखंड रोजवेज की जो बसें यूपी से होकर गुजरती हैं, उनका किराया बढ़ गया है । परिवहन निगम ने 13 रूटों पर किराया बढ़ाया है। नई दरों के मुताबिक ऐसे रूटों पर सफर के लिए अब यात्री को 5 रुपये से लेकर 60 रुपये तक ज्यादा देने होंगे।

देहरादून से दिल्ली का किराया 375 से बढ़कर 420
देहरादून से रूड़की का किराया 115 से बढ़कर 120
देहरादून से सहारनपुर का किराया 100 से बढ़कर 110
ऋषिकेश से दिल्ली का किराया 380 से बढ़कर 420
हरिद्वार से दिल्ली का किराया 330 से बढ़कर 365
हल्द्वानी से दिल्ली का किराया 390 से बढ़कर 450
हल्द्वानी से देहरादून का किराया 500 से बढ़कर 530
कोटद्वार से दिल्ली का किराया 290 से बढ़कर 345
पिथौरागढ़ से दिल्ली का किराया 850 से बढ़कर 905
पिथौरागढ़ से देहरादून का किराया 955 से बढ़कर 985
रामनगर से दिल्ली का किराया 350 से बढ़कर 400
कोटद्वार से देहरादून का किराया 240 से बढ़कर 255
टनकपुर से दिल्ली का किराया 515 से बढ़कर 575

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *