लंदन तक जुड़े थे मुस्लिम फंड के तार, उत्तराखंड में अब्दुल रज्जाक ऐसे खेलता था करोड़ों का खेल । करोड़ों की रकम लेकर फरार हुए मुस्लिम फंड संस्था के संचालक अब्दुल रज्जाक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हरिद्वार पुलिस का दावा है ठगी का जाल लंदन तक फैला है। आमजन की करोड़ों की रकम लेकर फरार हुए मुस्लिम फंड संस्था के संचालक अब्दुल रज्जाक , उसके करीबी नसीम उर्फ मुन्ना एवं मसरूर को गिरफ्तार कर लिया गया। विदेश से सौ करोड़ की फंडिंग को लेकर बुने गए जाल में फंसने के चलते ही मुख्य आरोपी ने आमजन के करोड़ों रुपये दांव पर लगाए थे। मुख्य आरोपी आरोपी अब्दुल रज्जाक की तलाश में सीआईयू एवं ज्वालापुर पुलिस की छह टीमें जुटी थीं।

मुस्लिम फंड वर्ष 1998 से संचालित हो रहा है। वर्ष 2020 में कबीर म्युचल बैनिफिट लि. के रूप में कॉर्पोरेट मंत्रालय से रजिस्ट्रेशन कराया गया। संस्था में फिलहाल 13,382 एक्टिव खाते हैं, जिनमें से 8716 खातों में 500 रुपये से कम धनराशि जमा है। संस्था में कुल 7.5 करोड़ जमा थे, जिसमें से करीब 1.5 करोड़ रुपये अब्दुल रज्जाक ने सोना गिरवी रखकर 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर दिए हुए हैं। पुलिस की जांच में सामने आए अब्दुल रज्जाक, उसके परिवार व उसके संदिग्ध सहयोगियों के 23 बैंक खाते फ्रीज किए जा चुके हैं और चल अचल सम्पत्ति की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *