उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 2023 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। 32 भर्ती परीक्षाओं का कलेंडर जारी किया गया है। यूकेएसएसएससी की कुल 15 परीक्षाओं को भी परीक्षा कैलेंडर में शामिल किया गया है। करीब 5700 पदों पर रिक्ति विज्ञापन जारी किये जायेंगे। बैठक के बाद जानकारी देते हुए आयोग के अध्यक्ष और पूर्व आईएएस डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा कैलेंडर को आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर अपलोड किया जा रहा है। बताया कि परीक्षा कलेंडर में पीसीएस परीक्षा 2023, लोवर पीसीएस, सिविल जज जू.डि, एआरओ, जेई, वन क्षेत्राधिकारी, एपीएस परीक्षा शामिल है। इसके अलावा गृह विभाग, पशुपालन विभाग, न्याय विभाग समेत कई अन्य विभागों की भर्ती भी शामिल है। अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें