बाघों की मौत पर वनमंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पोंचिंग यानी शिकार के कुछ मामले सामने आए हैं. उसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. इसके अलावा मुख्य वन संरक्षक समीर सिन्हा ने बताया कि जनवरी 2023 से लेकर अब तक अब तक 12 बाघों की मौत हुई है.