जानकारी के अनुसार राफ्टिंग के दौरान गाइडों और पर्यटकों के बीच विवाद का असली कारण गो प्रो कैमरा है। इस कैमरे के जरिये राफ्टिंग के दौरान गंगा की लहरों और उसके रोमांच को शूट करने की होड़ पर्यटकों में रहती है।
गाइड पर्यटकों से इस कैमरे से वीडियो शूट करने की एवज में मनमाने पैसे वसूलते हैं। पूर्व में भी इस तरह का विवाद सामने आया था, जिसको देखते हुए पर्यटन विभाग ने राफ्टिंग के दौरान इस कैमरे के संचालन पर रोक लगा दी है।
इसके बावजूद राफ्टिंग गाइड पर्यटकों को गो-प्रो कैमरा से वीडियो बनाने के लिए सौदा करते हैं। अगर पर्यटक शूट करने से इनकार कर दे तो गाइड उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर देते हैं और मामूली सी बात मारपीट तक पहुंच जाती है। माना जा रहा है कि हाल ही में हुए इस विवाद के पीछे भी गो प्रो कैमरा कारण रहा है।