कोटद्वार में जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पौड़ी गढ़वाल और बिजनौर जनपद के अधिकारी भी शामिल थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव के दौरान जनपदों की सीमा पर नियमित निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने का भी आदेश दिया ताकि सीमाओं पर हो रही गतिविधियों का नियमित मॉनिटरिंग हो सके।
उन्होंने सीमाओं के बीच नियमित चेकिंग और पेट्रोलिंग के निर्देश भी दिए ताकि सुरक्षा में सुधार हो सके। बैठक में चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।