लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर है. देश में यह चुनाव सात चरणों में होने वाले हैं. उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटें हैं. इन सभी पांचों सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान 19 अप्रैल को होगा. साल 2014 और 2019 में यह पांचों लोकसभा सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं, लेकिन क्या इस बार एक या दो सीटों पर कुछ बदलाव के संकेत मिल रहे हैं? इस राज्य में रैलियों का दौर चल रहा है. उम्मीदवार, मुख्यमंत्री रैलियां कर रहे हैं और कल तो प्रधानमंत्री खुद ऋषिकेश पहुंचने वाले हैं. वे यहां पर रैली करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऋषिकेश पहुंचे हैं. वे यहां इंतजामों का जायजा ले रहे हैं.