अल्मोड़ा की सल्ट तहसील में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल को दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी से पूछताछ के बाद विजिलेंस से उसे लेकर हल्द्वानी रवाना हो गई है. रजिस्ट्रार कानूनगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसपी विजिलेंस ने सफलता हासिल करने वाली टीम को दस हजार इनाम की घोषणा की है।
रजिस्ट्रार कानूनगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसपी विजिलेंस ने सफलता हासिल करने वाली टीम को दस हजार इनाम की घोषणा की है।
रिश्वत मांगे जाने पर तीन अगस्त को जफर ने विजिलेंस से मामले की शिकायत कर दी। एसपी विजलेंस पीएन मीणा ने बताया कि शिकायत के बाद बुधवार को टीम सल्ट भेजी गई थी. जहां टीम ने रजिस्ट्रार कानूनगो को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. विजलेंस टीम द्वारा आरोपी कानूनगो से कई घंटों की पूछताछ की गई. जिसके बाद टीम उसे लेकर हल्द्वानी रवाना हो गई है.