मेरठ में नकली सप्लीमेंट प्रोटीन के बड़े खेल का पर्दाफाश: छापेमारी हुई तो पुलिस को देखते ही कई आरोपी भाग खड़े हुए। पुलिस ने वजाहत राणा समेत तीन आरोपियों को मौके से दबोचा। ये आरोपी नामी कंपनी के नाम से नकली सप्लीमेंट प्रोटीन बेचते थे।
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने गुरुवार रात 10 लाख का नकली प्रोटीन पकड़ा है। नकली सप्लीमेंट प्रोटीन बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा गया और यहां करीब 1500 रुपए के प्रोटीन को छह हजार रुपए के डिब्बे में पैक कर बेचने की तैयारी थी। पुलिस ने मौके से फैक्ट्री संचालक वजाहत राणा, भाई ईशान राणा, श्याम नगर निवासी अमन राणा को गिरफ्तार किया है। वहीं कुछ और लोग पुलिस को देख मौके से भाग खड़े हुए।
आरोपी अमन राणा ने पुलिस को बताया कि वह शहर की ज्यादातर दुकानों पर सामान सप्लाई करता है। इसके अलावा आसपास के जिलों में भी माल भेजा जा रहा था। सीओ कोतवाली अमित कुमार राय ने बताया कि उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। बरामद माल की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।