जिलाधिकारी महोदय देहरादून के निर्देशानुसार तहसील डोईवाला के अंतर्गत विकासखंड मुख्यालय डोईवाला में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ श्री शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा किया गया।
शिविर में समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज , ग्रामीण विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा राजस्व विभाग के स्टॉल लगाए गए।
शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल प्राप्त 15 आवेदनों में से मौके पर ही दो व्यक्तियों के दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा शेष व्यक्तियों को चिकित्सालय में परीक्षण उपरांत जारी करने हेतु अवगत कराया गया ।
समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा पेंशन के 18, विधवा पेंशन के 01, तथा दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड के 5 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया ।
शिविर में राजस्व विभाग द्वारा आय प्रमाण पत्र 01, जाति प्रमाण पत्र 02, तथा निवास प्रमाण पत्र 02 जारी किए गए ।
बाल विकास विभाग द्वारा पोषण की जानकारी दी गई। पंचायती राज विभाग द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि के संबंध में लोगों को अवगत कराया गया।
शिविर में श्री जगत सिंह खंड विकास अधिकारी डोईवाला, मोहम्मद शादाब तहसीलदार डोईवाला ,डॉ एसएस भंडारी चिकित्सा अधीक्षक, डॉ स्वाति चिकित्सा अधिकारी, श्री महेश प्रताप सिंह सहायक समाज कल्याण अधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।