प्रात: 8:30 से 9:30 तक प्रतिदिन योग कक्षा चलायी जा रही है जिसमें काफी संख्या में स्थानीय व्यक्ति सम्मिलित हो रहे हैं योग अनुदेशक योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट ने बताया कि योग करने वालों मे जोड़ों का दर्द, मोटापा, मधुमेह, सर्वाइकल,स्लीप डिस्क, अस्थमा, उच्च रक्तचाप, लकवा आदि से ग्रसित व्यक्ति आ रहे हैं जिन्हें उनके रोगानुसार अभ्यास कराया जा रहा है योग प्रशिक्षक चंपा देवी ने ताड़ासन, तिर्यक ताड़़ासन, मण्डुकासन,पवन मुक्तासन के साथ साथ भस्त्रिका, कपालभाति ,नाड़ी शोधन और भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट ने बताया कि 21 जून विश्व योग दिवस को ध्यान में रखते हुए आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित योगाभ्यास क्रम का अभ्यास भी कराया जायेगा योग सत्र मे ज्ञानचंद, राजेश शर्मा, राजेन्द्र तड़ियाल, वेदपाल,सुशीला क्षेत्री,मंजू क्षेत्री, फूलदेई, सोनम रावत, , सुलोचना देवी,बीना तिवाड़ी,विमला देवी,अनिता रावत उपस्थित रहे