देश में चीतों की आबादी को पुनर्जीवित करने की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा है. मध्य प्रदेश के श्योपुर कुनो में सोमवार (27 मार्च) को एक चीते की मौत हो गई. नामीबिया से लाई गई मादा चीता कई दिनों से बीमार थी. उसकी किडनी खराब थी और उसका इलाज चल रहा था। इस खबर ने देश में फिर से चीतों को बसाने की इच्छा रखने वाले वन्यजीव प्रेमियों की उम्मीदों को पस्त कर दिया है।