हल्द्वानी -03 फरवरी 2023 (सूचना)-
जनजन को अब हमें जगाना है, नशे को है अब दूर भगाना है।
• जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल नशे के खिलाफ मुहिम के अन्तर्गत शुक्रवार को सरस्तवी विद्या मंदिर इन्टर कालेज हीरानगर में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रश्मि पंत एवं प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन द्वारा कालेज के कक्षा 8 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति, बाल संरक्षण के विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई ।
• डा0 रश्मि पंत द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम में नशे से होने वाली हानि तथा उसके दुष्प्रभावों के बारे बताते हुये कहा कि पढाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने कहा खेल से जहां हमारा शरीर स्वस्थ रहता है वही हमारा दिमाग भी विकसित होता है। उन्होंने कहा कि किशोर अवस्था में बच्चों में विकास के संबंध में भी जानकारी देते हुए अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने को समझाया गया । बच्चों को गुड टच एवं बैड टच के बारे में भी जानकारी दी गई ।
• कार्यक्रम में प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन ने बालकों के पास्को एक्ट के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी बच्चों को दी। उन्होंने कहा कि किसी बच्चे का शोषण हो रहा है, उसे प्रताड़ित किया जाता है। मारपीट कर घर से भगा देते हैं। कोई बच्चा ढाबे व दुकानों पर बालश्रम कर रहा है। किसी बच्चे को भिक्षावृत्ति करनी पड़ रही है, कहीं पर बाल विवाह हो रहा है। मानव तस्करी के दौरान बच्चों को ले जाया जाता है। यह सभी घटनाएं बाल अपराध में आती हैं। इनसे प्रताड़ित बच्चों को सहारे की जरूरत होती है। इसके लिए चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 तथा 112 में सूचना दे सकते हैं। नशा मुक्ति कार्यक्रम में बच्चों को नशे का सेवन न करने की शपथ भी दिलाई गई
• कार्यक्रम में श्री सुरेंद्र प्रसाद, ज़िला बाल संरक्षण इकाई, तथा विधालय के कई छात्र-छात्राओं के साथ ही विद्यालय का स्टाफ उपस्थित था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *