मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड सदन नई दिल्ली से वर्चुअल रूप से बाबा केदारनाथ की डोली यात्रा के साथ चलने वाले मुख्य सेवक के भंडारा कार्यक्रम के 300 सेवादारों की टीम को मुख्य सेवक सदन कैंप कार्यालय देहरादून से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। इस पुण्य भंडारे के आयोजन की अपनी अलग ही भूमिका है, जिसके लिए उन्होंने इस आयोजन में शामिल टीम लीडर हिमांशु चमोली सहित महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के युवाओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।