स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत आज राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बुल्लावाला मे स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया जिसमे चिकित्सालय स्टाफ के साथ साथ क्षेत्रवासियों ने चिकित्सालय के आस पास सफाई की अस्पताल की चिकित्सा प्रभारी डॉ. विनीता कुडियाल ने दैनिक जीवन में स्वच्छता के मायने बताये वहीं उन्होने डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक किया तथा अपने आस पास साफ सफाई रखने की सलाह दी चिकित्सालय के योग अनुदेशक योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट ने कहा कि योग का प्रथम नियम ही शौच है जिसका अर्थ सुचिता, स्वच्छता या सफाई है अब वह बाहरी स्वच्छता हो या फिर आंतरिक स्वच्छता कार्यक्रम मे डॉ. विनिता कुड़ियाल, योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट, ज्ञानचंद, सुमित, गीता गुसांई, बलवंत सिंह कण्डारी,चंपा, साक्षी सम्मिलित हुए