उत्तराखंड डिजास्टर रिकवरी प्रोजेक्ट के तहत 38.78 करोड़ से स्वास्थ्य केंद्रों की हालत सुधरेगी। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में पहले चरण में 55 स्वास्थ्य केंद्रों का चयन किया गया है प्रदेश में आपदा प्रबंधन न्यूनीकरण के तहत अस्पतालों को भूकंपरोधी कवच से लैस किया जाएगा। शुरुआत पर्वतीय क्षेत्रों के दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित 55 प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी व पीएचसी) से होगी।