ज्वालापुर क्षेत्र में आइसक्रीम विक्रेता के घर में घुसकर नकदी और मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को कुछ ही घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन और नकदी बरामद कर ली। पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर आइसक्रीम विक्रेता नरेश कुमार निवासी पांडेवाला गली नंबर दो की पत्नी और बेटी बाजार गई थी। नरेश घर सो गए। इसी बीच एक युवक घर के अंदर घुस आया। यहां रखा मोबाइल और डेढ़ हजार से अधिक की रकम चोरी कर भाग निकले। इसी बीच पत्नी और बेटी पहुंची तो उन्होंने घर से भागते हुए युवक को देखा तो संदेह हुआ। घर के अंदर पहुंचने पर नकदी और मोबाइल फोन गायब मिले। शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और कुछ ही घंटों में आरोपी को पकड़ लिया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी सागर निवासी गुघाल मंदिर के पास मोहल्ला पांडेवाला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।