इशांत के केदारनाथ की यात्रा के फोटो और वीडियो इस समय वायरल हो रहे हैं. इस समय केदारनाथ की यात्रा पर कई लोग जा रहे हैं.सारा अली खान और विक्की कौशल भी केदारनाथ गए थे. केदारनाथ में इस समय जमकर लोगों की भीड़ है. भीड़ होने के कारण इशांत के लिए यहां यात्रा करना आसान नहीं रहा. इशांत को देखते ही लोगों ने उन्हें घेर लिया और फोटो खिंचवाने लगे वीडियो बनाने लगे. ईशांत ने हालांकि अपने फैंस को निराश नहीं किया और उनके साथ बातचीत की और सेल्फी भी ली. इशांत यहां अकेले नहीं पहुंचे. उनके साथ भारत की बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान त्रिदीप राय, महिला बास्केबॉल टीम की पूर्व कैप्टन प्रशांति सिंह भी साथ थीं.