आयुर्वेदिक चिकित्सालय बुल्लावाला मे विश्व योग दिवस की तैयारी के लिए आयुष विभाग द्वारा निर्देशित योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट ने बताया कि नवें विश्व योग दिवस के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सालय बुल्लावाला मे 29 मई से योग अभ्यासक्रम के अन्तर्गत चालन क्रियाओं के साथ साथ ताड़ासन,वृक्षासन,पाद हस्तासन, अर्धचक्रासन,त्रिकोणासन,उष्ट्रासन,अर्धहलासन,नाड़ी शोधन प्रणायाम,शीतली प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया जा रहा है शिविर मे ज्ञानचंद, मयंक, आकाश, संजय शर्मा, कौशल्या, अनीता रावत, सुशीला क्षेत्री, रामदेई, सृष्टि, सुलोचना शर्मा आदि योग साधकों ने अभ्यास किया