वंदे भारत ट्रेन देहरादून से सुबह 11:40 पर आनंद विहार (दिल्ली) के सफर के लिए रवाना हुई, जो करीब 12:25 पर डोईवाला रेलवे स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन में देहरादून से सवार हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव डोईवाला स्टेशन पर उतरे।जहां पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला समेत सैकड़ों स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़ों के साथ रेल मंत्री और वंदे भारत ट्रेन का भव्य स्वागत किया। इससे पूर्व डोईवाला रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री मोदी की उद्बोधन को स्थानीय लोगों ने सुना व देखा।
विधायक बृज भूषण गैरोला, नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक मुरादाबाद मंडल भगवान सिंह, स्टेशन प्रबंधक डोईवाला देवेंद्र रावत, कृष्ण कुमार सिंघल, ईश्वर अग्रवाल, सुमेर चंद खत्री, विक्रम सिंह नेगी, विनय कंडवाल आदि उपस्थित रहे।