नगर पालिका परिषद व तहसील प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाया गया मिस्सरवाला निवासी योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट की कृषि भूमी के सामने स्थानीय व्यक्ति व उसके साथियों द्वारा अतिक्रमण किया गया था जिसकी शिकायत प्रार्थी द्वारा तहसील दिवस मे उप जिलाधिकारी डोईवाला को की गयी उप जिलाधिकारी डोईवाला ने नायब तहसीलदार को संबंधित शिकायत पर जांच व आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया स्थलीय निरीक्षण जाँच कर नायब तहसीलदार द्वारा राजस्व उपनिरीक्षक मारखम ग्रांट II व नगर पालिका परिषद डोईवाला को अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिये जिसे आज कार्यवाही के रूप में अतिक्रमण हटाया गया
राजस्व उपनिरीक्षक पंकज शर्मा, सफाई निरीक्षक नगर पालिका परिषद परमीत चौधरी और लेखपाल नगर पालिका परिषद डोईवाला भी आये थे