दिनाँक 07 मार्च 2023 को थाना मुनिकिरेती द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि नीम बीच के पास गंगा नदी में एक व्यक्ति डूब गया है व SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम निरीक्षक कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
SDRF टीम को घटनास्थल पर जानकारी मिली कि दिनांक 07 अप्रैल 2023 को अमरजीत पुत्र जसवीर सिंह निवासी प्लॉट नंबर 37 सरिता विहार पॉकेट-K जसोला नई दिल्ली उम्र 27 वर्ष जो एजेंट के रूप में कार्य करता है तथा दिनांक 05 अप्रैल 2023 से होटल Aloha on The Ganges में अपने अन्य साथियों के साथ रुका था। आज सुबह समय 10:30 बजे पांडव पत्थर नीम बीच के पास गंगा नदी में अपने अन्य साथियों के साथ आया था, की अचानक एक साथी नाम मनोज कुमार पुत्र सोनपाल निवासी जसराना हाथरस उत्तर प्रदेश उम्र 38 वर्ष के साथ नहाते समय गंगा की तेज धार में आकर बहने लगा तभी जल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ मनोज कुमार का रेस्क्यू कर गंगा नदी से बचा लिया परन्तु अमरजीत गंगा नदी में डूब गया है ।
SDRF टीम द्वारा सभी संभावित स्थानों पर लगातार सर्चिंग कि जा रही है ।
मृतक व्यक्ति का नाम :- अमरजीत उम्र – 27 पुत्र श्री जसवीर सिंह।
निवासी :- प्लॉट नंबर 37 सरिता विहार पॉकेट-K जसोला नई दिल्ली।