राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बुल्लावाला मे सुबह 9 से 10 बजे योग सत्र चलाया जा रहा है जिसमें काफी संख्या में योग साधक जुड़ रहे हैं इसमे महिलायें, बच्चे, पुरूष सभी योग आसनो द्वारा स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट व योग शिक्षिका चंपा द्वारा रोगों के अनुसार योगाभ्यास कराया जा रहा है योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट ने कहा कि योग मात्र शारीरिक व्यायाम नहीं है यह शरीर और मन को स्वच्छ रखने के साथ साथ आदर्श जीवन शैली की योग्यता भी लाता है योग को हमे अपने दैनिक जीवनचर्या मे लाना चाहिए….योग सत्र मे ज्ञानचंद,फूलदेई,सुशीला क्षेत्री, सुलोचना तड़ियाल,सृष्टी,तनिष्क भट्ट, बीना तिवाड़ी,सोनम रावत, मंजू क्षेत्री,अंश क्षेत्री,सुशीला रावत सम्मिलित हुए