नैनीताल (सूचना) 03 मार्च 2023-  माननीय रक्षा एवम पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट व विधायक श्रीमती सरिता आर्या ने शुक्रवार को सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत के नेतृत्व में डीएसए फ्लैट्स मैदान नैनीताल में दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा बास्केटबॉल खेल का आयोजन में पहुंचकर खिलाड़ीयों से उनका परिचय लेते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें होली की बधाई दी।

कार्यक्रम के दौरान माननीय सांसद ने डीएसए बास्केटबॉल मैदान नैनीताल के सौन्दर्यकरण एवं अन्य कार्यो के लिए सांसद निधि से पॉच लाख रूपये देने की घोषणा की।

श्री भट्ट ने कहा कि पूरे भारत में सासंद द्वारा सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कई जगहों पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं भी देखा है। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता से चुने जायेंगे वे खिलाड़ी साई हेतु उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा जोकि एक बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि गॉव के गरीब बच्चों एवं अभाव ग्रस्त बच्चों को साई में जाने के बाद उन्हें खेल के क्षेत्र में एक नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह विचार माननीय प्रधानमंत्री जी के मन में था। जिसे उन्होंने मूर्त रूप दिया इसके तहत आज प्रत्येक सांसद अपने अपने क्षेत्र में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन कर रहा है। संासद खेल स्पर्धा बास्केटबॉल खेल में हल्द्वानी एवं नैनीताल की दस टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। जिसमें प्रथम हिल व द्वितीय आर्यन टीम रही। जिन्हें मा0 सांसद एवं विधायक द्वारा खेल प्रमाण पत्र व ट्रकसूट प्रदान किये गये इसके साथ जिन प्रतिभागियों ने सांसद खेल स्पर्धा प्रतिभाग किया उन्हें भी खेल प्रमाण पत्र से भी सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में दया किशन पोखरिया, मनोज जोशी, आनन्द बिष्ट, प्रकाश आर्या, मोहित लाल साह, पुष्कर मेहरा, उपजिलाधिकारी राहुल साह, तहसीलदार नवाजिश खलिक, आनन्द खम्पा,हरीश जोशी, ज्ञान सिंह, विनोद कन्यारी,समीर अली, विश्वकेतु वेद्य, डीएसए सचिव अनिल गड़िया, संयुक्त सचित भुवन सिंह बिष्ट के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति एवं बास्केटबॉल के खिलाड़ी उपस्थित थे।
———————————————

—————-0————————-
अपर जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल-7055007024

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *