देहरादून दिनांक 01 अप्रैल 2023, प्रधानाचार्य महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर राजेश मंगाई ने अवगत कराया है कि आज अरिहंत अस्पताल, देहरादून के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में अध्ययनरत् लगभग 330 छात्रों के चिकित्सीय परीक्षण हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर निम्न चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम की देख-रेख में आयोजित किया गया।
1- Dr. Apoorva Jain, MDS.
– Dentist
2- Dr. Vishnu Vajpai, MS. 3- Dr. Nitnav Bhamnagar, MD. Physician
-Orthopaedic
4- Dr. Piyush Chaudhary, MD – Pediatrics
चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा शिविर में छात्रों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जैसे दन्त समस्या, हड्डी रोग, बाल रोग एवं जनरल बिमारी आदि का सामान्य परीक्षण करते हुये छात्रों को स्वस्थ्य रहने के लिये जरूरी हिदायतें देते हुये दवाईयों वितरित की गयी। इस अवसर पर अरिहंत अस्पताल, देहरादून के वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों के नेतृत्व में अन्य सपोर्टिंग स्टाफ के साथ महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के समस्त खेल अध्यापक / खेल प्रशिक्षक एवं शिक्षा अध्यापक नादि उपस्थित थे।
—0–
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी देहरादून।