हरिद्वार, 17 जनवरी। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को हरिद्वार में पंतजली योगपीठ के कुलपति आचार्य बाल कृष्ण से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी और आचार्य बालकृष्ण के बीच डिजिटल कृषि, उत्तराखंड के सभी गांव के फसली सजरों की जियो मैपिंग, कृषि विभाग के न्याय पंचायतों पर खाद व बीज के विवरण हेतु बी-पोज लगाने और ग्रामीण लोगो के लिए सुलभ लोन व क्रेडिट कार्ड व्यवस्था सहित क्रॉप डायवर्सिफिकेशन, ऑर्गेनिक फार्मिंग ट्रेनिंग, मृदा परीक्षण, मिलेट्स प्रोजेक्ट, हनी डिसेबिलिटी सिस्टम की नई संभावनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर कृषि मंत्री जोशी ने कहा पतंजलि द्वारा एग्रीकल्चर एवं होल्टीकल्चर के क्षेत्र में अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। निश्चित ही निकट भविष्य काल में पतंजलि के साथ सामंजस्य बिठाकर इनके अनुभवों का लाभ लिया जाएगा।