खटीमा, 08 फरवरी। जनपद प्रभारी एवं प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को खटीमा में आयोजित दो दिवसीय भारतीय जनता पार्टी ऊधम सिंह नगर की जिला कार्यसमिति बैठक के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने आयोजित कार्यक्रम में भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।


इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कार्य समिति की बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। मंत्री जोशी ने कहा आज देश में अगर भारतीय जनता पार्टी विश्व की नंबर एक पार्टी बनी है, तो वह पार्टी के एक एक कार्यकर्ताओं के बलबूते पर बनी है। मंत्री जोशी ने कार्यसमिति की बैठक के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओ का भी जिक्र किया। इसके उपरांत मंत्री जोशी ने खटीमा स्थित बंधन बेंकट हाल प्रेस कान्फ्रेस कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्य समिति की बैठक में पार्टी की आगामी रण नीतियों और सरकार एवं संगठन के बीच सामंजस्य बिठाकर जनता तक पहुंच कर आम जन को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने प्रेस वार्ता में केंद्रीय बजट को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लोक कल्याणकारी बजट के लिए उनका आभार प्रकट किया। मंत्री जोशी ने कहा यह बजट समावेशी विकास, वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचे और निवेश, क्षमता विस्तार हरित विकास, युवा शक्ति, और वित्तीय क्षेत्र को समर्पित ये बजट, अमृत काल के विजन को साफ़ तौर पर बताता है। इस बजट के जरिए देश का हर एक वर्ग आगे बढ़ेगा। साथ ही इस बार का बजट ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र पर पेश किया गया है।


इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष कमल जिंदल, जिला प्रभारी पुष्कर काला, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, अमित नारंग सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *